बिजौलिया( दीपक राठौर) बिजोलिया क्षेत्र के मंडोल बांध के समीप बीती रात को आई-20 गाड़ी और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हुई जिससे आई-20 में सवार माजी साहब का खेड़ा निवासी दो जनों के गंभीर रूप से चोटे आई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनका मेडिकल और प्राथमिक उपचार करवा कर गंभीर रूप से घायलों को कोटा रैफर किया वहीं दूसरी गाड़ी बोलेरो मैं सवार लोग सांवरिया जी के दर्शन करके वापस बूंदी लौट रहे थे।